Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

तेजस्वी- 'रेचल का लालू यादव ने रखा नया नाम.तेजस्वी ने पत्रकारों को बताया अपनी दिल की बात..

परेशानियों के जबड़े से कामयाबी छीन कर बने आईएएस अफसर,लड़ी अपनी बदकिस्मती से जंग...

6 साल की बच्ची का रेप के बाद हत्या,आरोपी ताऊ और उसका दोस्त गिरफ्तार

कोरोना डेल्टा वैरिएंट की तुलना में पांच गुना ज्यादा संक्रामक है

पूरी दुनिया आज अयोध्या के साथ मानवीयता का संबंध स्थापित कर रही है: योगी आदित्यनाथ

सुचना

अयाेध्या : नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक बने जगद्गुरु परमहंस आचार्य

अयाेध्या। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य काे नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया। रविवार को नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद पदाधिकारी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंकल हिंदू उर्फ विशाल शर्मा के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचे। जहां तपस्वी छावनी आश्रम जाकर जगतगुरु परमहंसाचार्य का अंगवस्त्र ओढ़ा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात उन्हें संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक का नियुक्ति पत्र साैंपा। नये दायित्व से जगतगुरु बहुत ही अविभूत दिखे। उन्होंने कहा कि आज उन्हें नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया है। इसके लिए वह संगठन का बहुत आभार व्यक्त करते हैं। उनका लक्ष्य भारत काे हिंदू राष्ट्र घाेषित कराना है। जिस प्रकार एकसूत्र में माेतियां पिराेकर माला बनायी जाती है। ठीक उसी प्रकार वह सभी हिंदूवादी संगठनाें काे एकसूत्र में पिराेकर जाेड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उदारवादी लाेग हैं। हम चींटी काे भी बचाकर चलते हैं। लेकिन यह नही कि हमारा आस्तित्व ही समाप्त हाे जाए। भारत जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बने। इसके लिए 7 नवम्बर 2023 काे वह दिल्ली के रामलीला मैदान में आमरण-अनशन करेंगे, जिसमें उन्हें बहुत से हिंदूवादी संगठनाें का साथ मिल रहा है। आमरण-अनशन के लिए उनकी तैयारी जाेर-शाेर से चल रही है। वहीं नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंकल हिंदू उर्फ विशाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने जगतगुरु परमहंस आचार्य काे संगठन का संरक्षक नियुक्त किया है। इसके लिए वह अयोध्या आए थे। जहां स्वामी परमहंस आचार्य काे नियुक्ति साैंपकर आशीर्वाद लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश काे हिंदू राष्ट्र घाेषित कराने के लिए वह जगतगुरू परमहंस आचार्य के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं। उनकी मांग जायज है भारत काे जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घाेषित किया जाए यही हमारी मांग है। साथ ही साथ जेहाद मुक्त भारत हाे। इस अवसर पर नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद के संगठन मंत्री मुकुल भार्गव, प्रदेश संयोजक माेहित जैन, धीरेंद्र, प्रशांत हिंदू, दीपक गहलोत, राहुल कुमार आदि माैजूद रहे।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें